भोपाल

4 अगस्त से 29 सितंबर तक भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल
 मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है। गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गुरुवार 4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे से रवाना होगी । वही गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हर रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 3 बजे से आएगी।

 

यह स्पेशल ट्रेन पमरे के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारम्भ होकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

आज 1 अगस्त को रीवा से जबलपुर होकर इतवारी जाने वाली ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन के लिए रेवराल स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के चलते रद्द रहेगी। सोमवार को ट्रेन 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से नहीं चलेगी। वहीं मंगलवार को इतवारी से रीवा जाने वाली ट्रेन 11753 भी रद की गई है।

10 अगस्त से चलेगी 2 मेमू पैसेंजर ट्रेन

10 अगस्त से पश्चिम रेलवे ने वडोदरा मंडल की मेमू पैसेंजर ट्रेनों फिर से चलाने का फैसला किया है। ट्रेन की संख्या 09181 प्रताप नगर अलीराजपुर पैसेंजर स्पेशल सुबह 10.35 बजे प्रताप नगर से चलकर दोपहर 14.05 बजे अलीराजपुर पहुंचेगी।वही ट्रेन संख्या 09170 आलीराजपुर प्रताप नगर पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल प्रातः 17.10 बजे अलीराजपुर से चलकर 18.07 छोटा उदयपुर पहुंचेगी। इस लाइन पर यह ट्रेन सभी जगह रुकेगी।

गाड़ी संख्या 01665/01666 का शेड्यूल

    गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर तक (9 फेरे) प्रत्येक गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान कर, होशंगाबाद 16:28 बजे, इटारसी 17:05 बजे, पिपरिया 18:13 बजे, गाडरवारा 19:13 बजे, नरसिंहपुर 19:43 बजे, जबलपुर 21:15 बजे, कटनी 22:50 बजे, मैहर 23:46 बजे, अगले दिन सतना 00:05 बजे और तीसरे दिन 20:00 बजे अगरतला स्टेशन पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 07 अगस्त से 2 अक्तूबर तक (9 फेरे) प्रत्येक रविवार को अगरतला स्टेशन से 15:00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन सतना 08:05 बजे, मैहर 08:35 बजे, कटनी 09:20 बजे, जबलपुर 10:40 बजे, नरसिंहपुर 11:58 बजे, गाडरवारा 12:30 बजे, पिपरिया 13:05 बजे, इटारसी 14:40 बजे, होशंगाबाद 15:08 बजे और 16:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

    यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, गौहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा एवं टेलियामुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

एमपी-सीजी की 28 ट्रेनें रद्द

नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में खत रेलवे स्टेशन को जोडने और आटो सिगनलिंग सहित नान इंटरलोकिंग के काम के चलते 1 से 4 अगस्त के बीच 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे महाराष्ट्र, दिल्ली, टाटानगर, रीवा, विशाखापट्टनम, अमृतसर और राजस्थान के यात्री प्रभावित होंगे।

    1-2 अगस्त को दुर्ग-गोंदिया स्पेशल। गोंदिया-दुर्ग स्पेशल
    1-2 अगस्त को गोंदिया-इतवारी मेमू। इतवारी-गोंदिया मेमू
    1-2 अगस्त को  रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर
    1-2 अगस्त को कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस।इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस
    1-2 अगस्त को बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी
    2-3 अगस्त को इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर। इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
    1-2 अगस्त को रीवा-इतवारी एक्सप्रेस। इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
    2-3 अगस्त को टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।  इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
    1 अगस्त को कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस
    1-2 अगस्त को विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस। विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस
    1-3 अगस्त को निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस।  रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
    1 अगस्त को  अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस। कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
    1-4 अगस्त को बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस। भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
    1-2 अगस्त को सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस। रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
    1-3 अगस्त को  नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस। संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button