खास खबरनई दिल्लीव्यापार

दुकानदार को महंगा पड़ा बीड़ी के पैसे मांगना

 नई दिल्ली 
रोहिणी सेक्टर 20 इलाके में शुक्रवार रात को बदमाशों ने बीड़ी की कीमत मांगने पर दुकानदार को गोली मार दी। घायल अनिल को अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमन विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रोहिणी सेक्टर 20 के बी फोर कॉम्प्लेक्स में अनिल का जनरल स्टोर है। 

शुक्रवार रात करीब आठ बजे दो युवक दुकान पर आए और बीड़ी मांगी। दोनों युवक बिना रुपये दिए जाने लगे तो अनिल ने टोक दिया। इस पर एक युवक ने पिस्टल निकालकर अनिल के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर परिजन आ गये और आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि खंगाल रही है। खबर लिखे जाने के वक्त अनिल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही थी। पुलिस हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांचकर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close