खेलमनोरंजन

गांधी जयन्ति पर ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

गांधी जयन्ति पर ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

रिपोर्टर योगेश गुरूग्राम India Now24

सोहना। सोहना के गांव अभयपुर में हर वर्ष की भॉंति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ति पर दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता आरंभ की गई। प्रतियोगिता का पहले दिन गांव टू गांव की टीमों के बीच मेच कराएं गए। बुधवार को पंजाब ओैर हरियाणा की टीम के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला होगा।

गांव अभयपुर में गांधी जयन्ति के अवसर पर हर वर्ष ओपन कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता के मुख्य विजेता टीम को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ७१ हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और नकद इनाम केन्द्रीय राजय मंत्री कृष्ण पाल गर्जर देंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को हुए मुकाबलों में अभयपुर ढाणी की टीम को लोहटकी.बेरका की टीम ने मात दी। जबकि प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में अभयपुर देवदास क्लब की टीम ने खेड़ला की टीम को हराया।

फोटो का कैप्शन सोहना के गांव अभयपुर में गांधी जयन्ति के अवसर पर शुरू हुई दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close